GOPALGANJ - जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर दुःखहरण गांव में बाइक सवार बदमाशों ने तीन दोस्तो को चाकू मार दिया था। जिसमें एक जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं युवक के मौत के बाद परिजनो और स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और शव को लेकर थाना के पास सड़क पर रखकर सड़क जाम कर आगजनी की गई। लोगों के सड़क जाम के वजह से आवागमन काफी प्रभावित हुआ। लोगो को आने जाने में परेशानी उत्पन्न हो गई। जबकि पुलिस आक्रोशित लोगो को समझाने और जाम को खाली कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बावजूद आक्रोशित लोगो का गुस्सा शांत नहीं हुआ वही लोगों का कहना था कि हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
दरअसल घटना को लेकर बताया गया कि जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर शुक्ल गांव के पुल के पास पिछले 21 अक्टूबर को तीन दोस्त जादोपुर शुक्ल गांव निवासी राजेश्वर साह के बेटा बिट्टू कुमार,जंगबहादुर सिंह के बेटा आकाश कुमार और हरि सहनी साह के बेटा छठू साह बैठे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार नामजद आरोपियों ने तीनों दोस्तों को घर से महज सौ मीटर के दूरी पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि मौके का फायदा उठा कर चारों हमलावर फरार होने में सफल रहे। वहीं स्थानीय लोगो के मदद से जख्मियों के परिजनों को सूचित किया गया और सभी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज डॉक्टर के देखरेख में शुरू किया गया। लेकिन जख्मी बिट्टू की स्थिति में सुधार ना होता देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान बिट्टू की मौत हो गई।
वही परिजनों ने शव को लेकर गोपालगंज पहुंचे और थाना के पास शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। साथ ही टायर जलाकर आगजनी कर सड़क जाम कर दिए। मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शी जख्मी दोस्त ने बताया कि घटना के तीन दिन हो गए बावजूद कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। तीन लोगों को चाकूबाजी की गई थी, जिसमें आज एक की मौत हो गई ।जबकि एक का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। साथ ही घटना थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई है।
बताया जाता है कि मृतक पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था। एक भाई बीएसएफ का जवान है। जबकि मृतक बिट्टू भी बीएसएफ की तैयार कर रहा था और रिटेन मेडिकल निकाल लिया था उसकी भी नौकरी लगने वाली थी। इसी बीच उनकी चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। जिससे पूरा गांव मर्माहित है। वही इस संदर्भ में जादोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले।में।लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। एक आरोपी के पिता को डिटेन कर पूछाताछ लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगो द्वारा सड़क जाम कर आक्रोश व्यक्त किए है, लोगो की मांग है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।