GOPALGANJ - जिले के भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दोनों पक्ष से पांच लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज गोरखपुर में जगह चल रहा हैं। मृतक की पहचान पाखोपाली निवासी नकुल प्रसाद के 50 वर्षीय बेटे नवल किशोर के रूप में की गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले 9 वर्ष पूर्व 13 धुर जमीन मृतक के द्वारा खरीदा गया था और वहां घर बनाकर रह रहे थे। लेकिन आरोपियों द्वारा खुद का जमीन बताकर विवाद उत्पन्न किया जा रहा था और वहां रहने नहीं दिया जा रहा था। जिसको लेकर मृतक अपने पुराने घर चला आया। इसको लेकर केस भी चल रहा है। इसी बीच दीपावली की रात अपने घर मे मृतक की मां और पिता पूजा करने गए थे जहां आरोपियों ने दोनों की मारपीट कर घायल कर दिया।
वहीं सूचना मिलने के बाद मृतक नवल किशोर मौके पर पहुंचा और जैसे ही बाइक से उतरना चाहा वैसे ही आरोपियों ने टांगी और धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए। इस दौरान दोनो पक्षों से छः लोग जख्मी हो गए। जिसमें मृतक की मां केवला देवी और 70 वर्षीय पिता नकुल प्रसाद भी शामिल हैं। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सभी लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान ही नवल किशोर की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजन शव लेकर स्थानीय थाना पर पहुंच गए जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक पेशे किराना व्यवसाई था। इस संदर्भ में भोरे थानाध्यक्ष दीपिका रंजन ने बताया कि दो पक्षों में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दोनों पक्ष से कुछ लोग घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है।
रिपोर्ट - मनन अहमद