बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : नाबालिग छात्रा के इश्क में बीवी बच्चों को भूल गए गुरूजी, घर से शिष्या को लेकर हुए फरार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Bihar News : नाबालिग छात्रा पर बीपीएससी उतीर्ण शिक्षक का दिल आ गया. गुरूजी इश्क में इतने मशगुल हो गए की अपने बीवी बच्चों को भूल गए और शिष्या को लेकर फरार हो गए....पढ़िए आगे

Bihar News : नाबालिग छात्रा के इश्क में बीवी बच्चों को भूल गए गुरूजी, घर से शिष्या को लेकर हुए फरार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिष्या के साथ फरार हुए गुरूजी - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : जिले में बीपीएससी उतीर्ण एक शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल गुरु जी का दिल अपने ही स्कूल के नौवीं कक्षा की एक छात्रा पर आ गया। जिसके बाद गुरूजी लोक लाज छोड़कर अपनी नाबालिग शिष्या के साथ फरार हो गए। हालाँकि छात्रा को लेकर फरार होने वाले गुरु जी को पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार शिक्षक अरेराज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामश्रीया के बीपीएससी शिक्षक बताए जा रहे है। पुलिस नाबालिग  छात्रा के मेडिकल जांच व 164 की बयान में जुटी है। वही पुलिस के रडार पर गुरुजी व छात्रा को भगाने में सहयोग करने वाले विद्यालय के एक शिक्षक भी पुलिस के रडार पर है। छात्रा के साथ फरार गुरुजी शादी शुदा व दो बच्चे के बाप बताए जा रहे है। ग्रामीणों के अनुसार छात्रा के साथ फरार शिक्षक पत्नी व बच्चो के साथ स्कूल के पास ही एक डेरा लेकर रहते थे। गिरफ्तार शिक्षक पटना जिला के निवासी बताए जा रहे है। 

मलाही थाना अध्यक्ष ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा दो दिन पूर्व 9 वी कक्षा के एक नाबालिग छात्रा को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो  जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान कर दोनो को हिरासत में लिया गया। वही छात्रा को लेकर फरार होने वाले गुरुजी पर पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई किया जा रहा है। वही छात्रा की मेडिकल जांच व 164 की बयान की प्रक्रिया किया जा रहा है। एक शिक्षक की भगाने में सहयोग करने की बात सामने आयी है। साक्ष्य मिलते ही शिक्षक को गिरफ्तार किया जाएगा। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks