बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HAJIPUR CRIME – हत्या के बाद आठ साल से फरार बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2005 में किया था बीईओ का अपहरण

MURDERER ARREST IN HAJIPUR

HAJIPUR - वैशाली जिला अंतर्गत राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के रुस्तमपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी ने  8 सालों से फरार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अपहरणकर्ता हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत कई कांडों में वांछित अपराधी को नालंदा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अपराधी राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी रामचंद्र राय के पुत्र बिंदा राय उर्फ गोप बताया गया है। उक्त बातें सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस कांफ्रेंस कर कही। 

उन्होंने कहा राघोपुर थानांतर्गत सैदाबाद निवासी परमानन्द राय जो जेठुली घाट, राघोपुर में नाव चलाया करते थे। 11 नवंबर 2016 को पूर्व के आपसी विवाद में इनके पुत्र की चार लोगों विंदा राय उर्फ विंदा गोप,सुनील राय,वीर बहादुर राय एवं वकील महतो के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संदर्भ में रूस्तमपुर राघोपुर थाना कांड में 27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई थी। घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं घटना के मुख्य अभियुक्त विंदा राय उर्फ विंदा गोप फरार चल रहा था। इनके विरूद्ध पूर्व में कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जा चुकी है। 

साल 2005 में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपहरण कांड में विंदा राय उर्फ विंदा गोप मुख्य अभियुक्त है एवं इनके विरूद्ध लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। रूस्तमपुर थाना पुलिस द्वारा विंदा राय उर्फ विंदा गोप की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास की जा रही थी, इसी क्रम में को घटना में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त विंदा राय उर्फ विंदा गोप को नालंदा जिला से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार किया गया अपराधी बिंदा राय राघोपुर थाना के कांड संख्या 39/97 में वांछित है। वही बिंदा राय का अपराधी इतिहास है। विंदा राय के विरुद्ध राघोपुर थाना में कांड संख्या 39/97, 139/2001, 109/2003, 65/2005 दर्ज है।

REPORT - RISHAV KUMAR


Editor's Picks