HAJIPUR : महिसौर थाना क्षेत्र से बच्चा चोरी कर बेचने के मामले में पुलिस ने समस्तीपुर जिले से बच्चा खरीदने वाली एक महिला समेत तीन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लापता बच्चा के साथ दो मोबाइल और नगद 76 हजार रुपए बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी।
एसपी ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को महिसौर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ कि नरेश सहनी के चार वर्षीय पुत्र राजीव कुमार उर्फ टमाटर लापता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु महिसौर थाना पुलिस द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। जिसमें मानवीय आसूचना एवं संदेह के आधार पर श्रवण कुमार, पिता जयराम सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
श्रवण से कराई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसे समस्तीपुर निवासी महा देवी, पति भुषण यादव द्वारा एक छोटे बच्चे की मांग की गई थी। जिसके बदले में उसे 10 हजार रुपये एडवांस दिया गया था एवं काम पूरा होने पर दो लाख रूपये मिलने वाले थे।
इन्हीं पैसों की लालच में श्रवण कुमार के द्वारा अपने ही गांव के अभिषेक कुमार, पिता सुरेन्द्र सहनी के साथ मिलकर उक्त बच्चे को बहला-फुसला कर अपने साथ बस में बैठा कर रोसरा समस्तीपुर बस स्टैंड के पास वहां पहले से मौजूद महा देवी को बच्चा सौंप दिया गया एवं उससे 80 हजार रूपये लिया गया।
पुलिस की लगातार दबिश एवं छापेमारी के डर से श्रवण कुमार के द्वारा उक्त महिला को कॉल कर के अपहृत बच्चे को वापस करने को बोला गया, तब उक्त महिला द्वारा अपहृत बच्चे को समस्तीपुर स्टेशन के टिकट काउंटर के पास छोड़ दिया गया। जहां से उक्त बच्चे को लोगों के द्वारा अनाथ आश्रम पहुचा दिया गया।
महिसौर थाना पुलिस के द्वारा उक्त बच्चे को अनाथ आश्रम से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया एवं श्रवण कुमार के निशानदेही पर उक्त घटना में शामिल महिला महा देवी को तकनीकी सहयोग से ग्राम-बेलौन, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं घटना में शामिल अभिषेक कुमार पिता सुरेन्द्र सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
साथ ही अभियुक्त श्रवण कुमार के पास से की राशि में से 76 हजार रूपये बरामद कर लिया गया है। उक्त मामले में जन्दाहा महिसौर थाना कांड दर्ज कर उक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार