Crime in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सरैया थाना क्षेत्र के चौबे अंबारा गांव का है जहां जेल से हाल ही में रिहा हुए छोटन पाठक ने अपने ही पड़ोसी अखिलेश ठाकुर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस घटना में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
12 दिसंबर को जेल से रिहा होने के बाद छोटन पाठक ने अपने पड़ोसी अखिलेश ठाकुर से पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले छोटन का गांव के एक शिक्षक से विवाद हुआ था, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद उसने अपनी नाराजगी अखिलेश पर जाहिर की।
घटनास्थल से तीन खोखे बरामद
घटना की सूचना मिलते ही सरैया थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं। आरोपी छोटन पाठक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से लोगों का विश्वास पुलिस और प्रशासन से उठता जा रहा है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा