बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Katihar: बरामदे में सो रहे अधेड़ की गोली मार हत्या, अपराधी हुए फरार

कटिहार पुलिस लगातार दियारा क्षेत्रों में कैंपेन कर रही है मगर अपराध रुक नहीं रही है। 12 घंटा के अपराधियों ने कटिहार के बरारी ओर कुरसेला थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मार कर फरार हो गया है ।

 Katihar
बरामदे में सो रहे अधेड़ की गोली मार हत्या- फोटो : Reporter

Crime In Katihar: कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव में बीती रात राधेश्याम मंडल को खेत के बासा में सोते समय अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में भर्ती कराया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया, और वर्तमान में उनका इलाज भागलपुर में चल रहा है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जबकि कुर्सेला पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

परिजनों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कटिहार पुलिस लगातार दियारा क्षेत्रों में अभियान चला रही है, फिर भी अपराधों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 12 घंटों में अपराधियों ने कटिहार के बरारी और कुरसेला थाना क्षेत्रों में दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गए हैं।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks