MUZAFFARPUR : एक बार फिर मुजफ्फरपुर में प्रेम की कीमत एक प्रेमी को अपनी जान गंवा के देनी पड़ी है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव का है जहाँ संदिग्ध स्थिति में आज एक युवक की मौत हो गयी। इस घटना को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोस के ही एक महिला पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बताया गया है की महिला के साथ युवक का पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की रात युवक महिला से मिलने उसके घर गया था और खाना भी वही खाया। जिसके बाद परिजनों को जानकारी मिली की युवक का अचानक तबियत बिगड़ गया हैं। जिसके बाद परिजनों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मोतीपुर CHC में भेज दिया,जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक के बड़ा भाई सुजीत ने बताया की देर शाम की घटना हैं। उसके भाई का महिला के साथ प्रेम प्रसंग का पहले से चल रहा था। जिससे आशंका हैं की महिला ने ही शराब के साथ कुछ मिलाकर खिला दिया हैं.जिससे उसकी मौत हो गयी हैं। मृतक की पहचान मोरसंडी निवासी स्व. रामजतन राम के पुत्र इंदल कुमार के रूप में किया गया हैं। घटना के बाद आरोपी महिला घर छोड़कर फरार हैं। वही पुलिस ने बताया की परिजनों की ओर से जो आवेदन दी जाएगी। उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट