Bihar News : बिहार एस०टी०एफ० की विशेष एवं बोकारो (झारखण्ड) जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर विक्की तिवारी को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक 0.315 बोर राईफल और 220 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.
विक्की तिवारी मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के बारिसवन का रहने वाला है. उन्हें झारखंड के बोकारो जिला के दुग्धा थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दुग्धा (झारखण्ड) थाना में कांड दर्ज किया गया है।
आरोप है कि हथियार तक्सर विक्की तिवारी द्वारा बिहार, झारखण्ड एवं हरियाणा राज्य में अवैध हथियार की तक्सरी की जाती थी। उक्त हथियार तस्कर के विरूद्ध बिहार, झारखण्ड एवं हरियाणा राज्य के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित कुल 09 कांड दर्ज हैं।