BHABHUAA- कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में दो जगह पर काली माता मंदिर में भीषण चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फैला हुआ है सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस व डायल 112 पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव स्थित काली माता के मंदिर का देर रात ताला व कांटेदार तार को तोड़ कर मंदिर में घुसे चोरों ने माता के सोने की आंख,सोने का बिंदिया, चांदी का मुकुट ,बड़ा घंटा,मंदिर के दान पेटी में रखे गए लगभग 84 हजार रुपए,साउंड बॉक्स सहित कई सामान की चोरी कर ली सुबह शनिवार की सुबह पहुंचे मंदिर के पुजारी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी तो पूरे गांव में आग की तरह घटना फैल गई जिससे लोगों में काफी आक्रोस भी है मंदिर में चोरी की घटना ये तीसरी बार है।
वहीं दूसरी घटना बगल के गांव कौड़ीराम की है जहां मंदिर का तला तोड़ घंटा सहित कुछ अन्य सामान की चोरी हो गई है।
सूचना पर पहुंचे डायल 112 टीम के सब इंस्पेक्टर संजय राउत ने बताया की मंदिर का तला तोड़ चोरी की घटना की सूचना मिली है आकर जांच किया गया है। पुजारी द्वारा जो भी चोरी की जानकारी दी गई है आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।