Katihar- 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत कटिहार पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कटिहार पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी के ढाई सौ मोबाइल और सात मोटरसाइकिल बरामद कर मोबाइल और गाड़ी मालिक को सौंप दिया है।
कटिहार पुलिस की इस बड़ी उपलब्धि पर कटिहार एसपी ने बताया कि पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है। बल्कि आम लोगों पर पुलिस पर विश्वास बढ़ाने वाली बात है।
वही मोबाइल मिलने वाले लाभुक ऑपरेशन मुस्कान से काफी खुश दिख रहे हैं। साथ ही पुलिस की काफी तारीफ कर रहे हैं। जो लोग अपना मोबाइल गुम हो जाने और चोरी हो जाने से मायूस थे। उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट