बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Nawada: बिहार में पैक होता है शराब, उत्पाद विभाग की कार्यवाई ने खोल दी शराबबंदी की पोल

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की खाली बोतलें, बोतलों पर रहने वाले कम्पनी के स्टीकर, ढक्कन व क्यूआर कोड समेत अन्य चीजों का आयात दूसरे राज्यों से किया जा रहा है।

 liquor ban
ये कैसी शराबबंदी?- फोटो : Reporter

Crime In Nawada: नवादा में शराबबंदी के बाद से शराब एवं शराब धंधेबाजों को स्थानीय पुलिस तथा उत्पाद पुलिस के द्वारा पकड़े जाने की कवायद जारी है। इसी बीच बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की खाली बोतलें, बोतलों पर रहने वाले कम्पनी के स्टीकर, ढक्कन व क्यूआर कोड समेत अन्य चीजों का आयात दूसरे राज्यों से किया जा रहा है, इससे यह स्पष्ट होता है कि शराबबंदी वाले बिहार में विदेशी शराब का निर्माण चोरी-छिपे बड़े तादाद में किया जा रहा है। उत्पाद पुलिस ने में कोलकोत्ता से पटना जा रही एक बस से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें, रैपर, ढक्कन तथा क्यूआर कोड समेत अन्य चीजों को बरामद करते हुए बस को जब्त कर दो चालक एवं एक खलासी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रजौली चेक पोस्ट के उत्पाद टीम ने  एंडकंपनी की एक बस जो कोलकोत्ता से पटना चलती है, उसे जांच के क्रम में बस के छत पर लदा हुए कई बोरों में विदेशी शराब पैक की जाने वाली सीग्राम कंपनी का खाली बोतल, बोतल का ढक्कन, बोतल पर चिपकाए जाने वाला रॉयल स्टैग एवं ब्लेंडर्स प्राइड व्हीस्की का लेबल और ढक्कन पर लगाए जाने वाला क्यूआर कोड का स्टीकर हजारों की संख्या में बरामद किया है। इस दौरान बस के दो चालक एवं एक खलासी को गिरफ्तार किया है। वाहन जांच में बरामद की गई सामग्री में विदेशी

शराब ब्रांड का बोतल शीशा वाला 1559 पीस, प्लास्टिक का खाली बोतल 2974 पीस, बोतल का ढक्कन 3008, ब्रांडेड कंपनी का लेबल 3044 पीस एवं क्यूआर कोड का स्टीकर 2982 पीस है बरामद किया गया है। बरामद बोतल में अधिकांश रॉयल स्टैग व्हिस्की और ब्लेंडर्स प्राइड व्हीस्की की बोतल है। वहीं गिरफ्तार बस चालकों में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनसहारी गांव निवासी हैदर अली के पुत्र मो फिरोज आलम तथा अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव

निवासी मो मतीन खान के पुत्र मो मोहसिन खान के अलावा खलासी वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कुटरी गांव निवासी स्व किशोरी सिंह के पुत्र अरविंद सिंह षामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद सामग्री विदेशी शराब के अवैध पैकिंग के लिए परिवहन किया जा रहा था। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह सारा सामान पटना जिला जा रहा था। उसने यह भी बताया कि कोलकोत्ता के बाबू घांत्री बस स्टैंड में बुकिंग एजेंट के द्वारा यह सारा सामान बुक कराया गया था, जिसे पटना के पहाड़ी पर स्थित इस कंपनी का बस स्टैंड स्टार हॉस्पिटल के समीप के बुकिंग एजेंट सज्जन कुमार के माध्यम से डिलीवरी होनी थी। इस शराब निर्माण से संबंधित सभी सामग्रियों के तस्करी में शामिल सभी लोगों को आरोपित कर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 सी, 30 डी, 41, 47, 48 एवं 52 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। जांच अभियान का नेतृत्व उत्पाद एएसआई सौरव कुमार कर रहे थे।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks