Road Accident in Patna: बिहार के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई है। सोमवार की सुबह यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉक्टर्स को अस्पताल ले जाया गयाजहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।.पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो डॉक्टरों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक डॉक्टर नियाज अहमद मोतिहारी और डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव छपरा के रहने वाले थे। दोनों डॉक्टर पटना से नवादा स्थित अपने निजी नर्सिंग होम, हिम्स हॉस्पिटल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें यह भीषण हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Report- SK Singh