MOTHER-SON DIES IN FIRE ACCIDENT - दिवाली के दिन घर में लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मौत, खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज होने से हुआ हादसा

MOTHER-SON DIES - कैमूर जिले के दुर्गावती में गुरुवार सुबह एक घर में गैस लीकेज होने से एक घर में लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं उनकी तीन बेटियों की जान मुश्किल से बची। दिवाली के दिन हुई घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

MOTHER-SON DIES IN FIRE ACCIDENT - दिवाली के दिन घर में लगी
मां-बेटे की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल- फोटो : NEWS4NATION

BHABHUA दिवाली के दिन कैमूर में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिल के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एक घर में हुई गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग में मां-बेटे की झुलसकर मौत हो गई। वहीं उनकी तीन बच्चियां इस हादसे में बाल बाल बच गई। घटना थाना क्षेत्र के बहेरा गांव का है. जहां इस हादसे के बाद मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने  दोनों मृतकों की पहचान किरण देवी और उसके 5 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।

मृत महिला की बहन सुमन देवी ने बताया कि आज सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा। जिसमें मेरी बहन अपनी तीन बेटियों को बचाने में सफल रही। लेकिन इकलौटे बेटे को बचाने में मां बेटा दोनों की जलकर मौत हो गयी।

सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काफी मशक्कत के बाद पाया काबू गया। हालांकि तब तक दोनों की जान चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।

Nsmch

वहीं बताया गया कि मृतका किरन देवी के पति सिंधु केवट दूसरे प्रदेश में काम करता है. उसे घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद परिवार के  लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।