Bihar News: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। जिसमें एक ज्वेलरी कंपनी खोलकर निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस की टीम फुलवारी, दानापुर, कंकड़बाग, खगौल सहित अन्य इलाकों में जांच के लिए पहुंची। हालांकि, अब तक मुख्य आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला है।
मुख्य आरोपी के भाई से पूछताछ
इस दौरान पूछताछ के बाद पुलिस ने देर रात तौसीफ के भाई को छोड़ दिया, लेकिन उसका बयान दर्ज कर लिया गया। जांच में उसके घर से कई डायरियां और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पुलिस ने व्हाट्सएप से लेकर ईमेल आईडी तक की पड़ताल की है। पूछताछ में ताहिर ने खुद और अपने भाई तौसीफ को टोरेक्स कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि इस कंपनी में रूस के नागरिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
बहन के निधन पर आया था बिहार
जानकारी के अनुसार, तौसीफ की बहन का हाल ही में निधन हुआ था, जिसके चलते वह पटना आया था। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपितों के बीच टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत के सबूत मिले हैं। फुलवारीशरीफ थानेदार ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मामले की सूचना दी है और जांच में सहयोग मांगा है।
विदेश से जुड़ा है कनेक्शन
मुंबई पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस टोरेक्स कंपनी से जुड़े रूस के नागरिक पटना आए थे। गौरतलब है कि मुंबई आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम ने सोमवार को फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर स्थित एक अपार्टमेंट में टोरेक्स ज्वेलरी शोरूम के सीईओ तौसीफ रजा उर्फ जॉन कटर की तलाश में छापेमारी की थी। आरोप है कि कंपनी ने निवेशकों को 6 प्रतिशत साप्ताहिक मुनाफे का झांसा देकर एक स्कीम चलाई और बड़ी ठगी को अंजाम दिया।