Mahashivratri procession Siwan: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सीवान में श्री संकट मोचन साई मंदिर समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा की तैयारियों की जानकारी रविवार को भगवान पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की गई। इस बार की शोभायात्रा का विशेष उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है, जो इस आयोजन को खास बनाता है।
शोभायात्रा के प्रमुख बिंदु
तारीख और मार्ग: यह शोभायात्रा 26 फरवरी (बुधवार) को हनुमान मंदिर (रेलवे जंक्शन) से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन साई मंदिर तक पहुंचेगी, जहाँ शिव-पार्वती विवाह का आयोजन होगा।
सामुदायिक एकता पर जोर: समिति के अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने बताया, "इस बार की यात्रा में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग साथ-साथ शामिल होंगे। यह कौमी एकता की अद्भुत मिसाल होगी, जिससे समाज में सौहार्द और भाईचारे का संदेश जाएगा।"
जनभागीदारी का आह्वान: समिति के सदस्य दयानंद प्रसाद ने नागरिकों से शोभायात्रा मार्ग पर फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत करने और बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेने की अपील की। वहीं, महिला सदस्य रूपल आनंद ने महिलाओं से शोभायात्रा में
सक्रिय रूप से भाग लेने की उम्मीद जताई।
सुरक्षा और प्रबंधन: शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। ड्रोन और वीडियो कैमरों से यात्रा की निगरानी की जाएगी। समिति के सदस्य प्रमिल कुमार (गोप बाबू) ने प्रशासन से भारी सुरक्षा बल तैनात करने का अनुरोध किया है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।
सांस्कृतिक कार्यक्रम: दिल्ली से आने वाले कलाकारों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समिति को उम्मीद है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी शहरवासी बड़े उत्साह के साथ शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।
शोभायात्रा का नेतृत्व और समर्थन
इस शोभायात्रा को शहर के विभिन्न नेताओं और समाजसेवियों का भी समर्थन प्राप्त है। प्रोफेसर एसरार अहमद, मोहम्मद कलीम और मोहम्मद मुमताज़ ने इस आयोजन की सराहना की और इसे पूरे देश के लिए भाईचारे की मिसाल बताया। साथ ही, शांति समिति के सदस्य मुन्ना प्रसाद, पूर्व पार्षद सलीम सिद्दीकी और कुमार कार्तिकेय आनंद ने भी इस पहल का समर्थन किया।
महाशिवरात्रि 2025 का भव्य आयोजन
महाशिवरात्रि 2025 के इस भव्य आयोजन से सीवान शहर में न केवल धार्मिक आस्था का माहौल बनेगा, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा संदेश भी प्रसारित होगा। श्री संकट मोचन साई मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा का उद्देश्य समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में भारी जनसमर्थन की उम्मीद की जा रही है।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट