LATEST NEWS

MUZAFFARPUR CRIME - त्योहार खत्म होते ही गोलियों के तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, नकाबपोश अपराधियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

MUZAFFजिले में छठ पर्व के खत्म होने के 24 घंटे बाद ही खून खराबा शुरू हो गया है। आज सुबह नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यक्ति पर गोलियों की बारिश कर दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

MUZAFFARPUR CRIME - त्योहार खत्म होते ही गोलियों के तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, नकाबपोश अपराधियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
नकाबपोशों ने की व्यक्ति की हत्या।- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR - एक तरफ मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में हुई डबल हत्याकांड की पुलिस कर रही थी जांच तो दूसरी तरफ अपराधियों ने गोली के तड़तड़ाहट से दहला दिया। मुजफ्फरपुर अज्ञात अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कई गोली मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का नाम हरिहर भगत बताया गया है।

 पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी वसारत वार्ड संख्या 12 का है, जहां छठ पर्व के खत्म होने के 24 घंटे बाद ही  आज  नकाबपोश अपराधियों ने 50 वर्षीय हरिहर भगत पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे मौके पर ही हरिहर भगत की मौत हो गई है। इस दौरान पांच गोली मृतक हरिहर भगत को लगने की बात सामने आ रही है।

मामले की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

सूत्रो की मानें तो इस हत्याकांड में पड़ोस के ही एक युवक का नाम सामने आ रहा है। हालांकि पूरा मामला क्या कुछ है वह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा 



Editor's Picks