बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में आरपीएफ और एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की मॉरफीन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Muzaffarpur News - नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आरपीएफ के साथ मिल कर मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर कार्रवाई करते हुए 2 किलो मॉरफीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मॉरफीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रूपये आंक

एनसीबी की बड़ी कार्रवाई
एनसीबी की बड़ी कार्रवाई- फोटो : मणिभूषण

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आरपीएफ के साथ मिल कर बड़ी कार्रवाई की है। जहां स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर कार्रवाई करते हुए 2 किलो मॉरफीन के साथ एक तस्कर को  गिरफ्तार किया गया है। बरामद मॉरफीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। 

वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) की टीम गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉरफीन की खेप को म्यांमार से बिहार लाया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में यह कारवाई मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर की गई। बता दें कि एनसीबी को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर के द्वारा म्यांमार से करोड़ों का मॉरफीन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लाया गया है।

 जिसके बाद मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 से तस्कर को दबोचा। गिरफ्तार तस्कर से एनसीबी पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि मॉरफीन को कहाँ से लाया गया है और इसकी डिलीवरी किसे और कहाँ करना था। आपको बता दें कि मॉरफीन से पीड़ा दूर होती है और गाढ़ी नींद आती है। इसका सेवन मुख से भी कराया जाता है लेकिन इंजेक्शन से लेने पर जल्द इसका प्रभाव होता है। लोग इसे इसे नशे के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks