Crime In Kaimur: कैमूर जिले के मोहनिया में एक शिक्षक पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली चला दी। यह घटना तब हुई जब शिक्षक रात में सड़क पर टहल रहे थे। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैमूर जिले के मोहनिया में रात करीब 9 बजे एक शिक्षक इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू अंसारी पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। घटना मोहनिया भभुआ पथ पर श्री हरि होटल के पास हुई। हमलावरों ने पीछे से आकर शिक्षक पर कई राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली उनके हाथ में लगी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल से दो खोखा और एक पीलेट बरामद कर लिया है। चुन्नू प्राथमिक उर्दू विद्यालय मोहनिया शहर के वार्ड नंबर 7 में पढाते हैं। गोली मारने वाले कौन थे और किस कारण से चलाई गई यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच कर रही है ।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात्रि सवा दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि इम्तियाज अंसारी उर्फ चुन्नू अंसारी को बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है। एक गोली उनके हाथ में लगी है। उनका उपचार अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में चल रहा है।
रिपोर्ट- देव कुमार तिवारी