Bihar News: नवादा जिले के रजौली जंगलों में माइका माफिया ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जिसमें पांच वन कर्मी घायल हो गये। घटना के दौरान अफरा-तफरी में माइका माफिया माइका लदे एक वाहन को छुड़ा कर भाग निकले। माइका लदे छह वाहनों को जब्त कर लिया गया। जबकि छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के नीरू पहाड़ी के समीप की बतायी जाती है।
वन विभाग की टीम पर हमला
जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम अवैध माइका खनन की सूचना पर सपही व बसरौन में रजौली पुलिस के साथ छापेमारी करने गयी थी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने माइका लदे तीन ऑटो व चार बाइक जब्त किया था। वाहनों से 03 क्विंटल 500 केजी माइका जब्त किया गया। मौके से अवैध खनन में जुटे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। घायल वन कर्मियों को पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रजौली के रेंज अफसर मनोज कुमार के मुताबिक देर रात्रि सवैयाटांड़ पंचायत के सपही एवं बसरौन में अवैध खनन कर माइका के परिवहन की गुप्त सूचना मिली।
अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी टीम
गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद डीएफओ श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर फॉरेस्टर रवि रंजन कुमार व धनंजय कुमार समेत अन्य वनकर्मियों व रजौली थाना से पीएसआई रौशन कुमार के साथ सशस्त्रत्त् पुलिस के सहयोग से तीन ऑटो एवं चार बाइक पर लदे माइका के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग के कार्रवाई के बाद खनन माफिया द्वारा हमले की प्लानिंग की सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार लोगों एवं जब्त वाहनों को लेकर जंगली रास्तों से न ले जाकर कोडरमा के नीरू पहाड़ी के तरफ से जाने का फैसला लिया गया।
छह तस्कर गिरफ्तार
इसी क्रम में नीरू पहाड़ी के समीप वनकर्मियों की टीम पर माफिया द्वारा हमला कर जब्त ऑटो व बाइक के साथ गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने के उद्देश्य से हमला कर दिया गया। इस दौरान जब्त तीन ऑटो में से एक ऑटो को जबरन वनकर्मी समेत जंगल की ओर ले भागे। किन्तु पुलिस की सूझबूझ के कारण वनकर्मी के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर वन विभाग के चालक मुन्ना कुमार को जंगल से घायल अवस्था मे बरामद किया गया। इस हमले में वन विभाग के चालक समेत पांच वनकर्मी घायल हो गए।
नवादा से अमन की रिपोर्ट