Bihar News: बिहार-झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के रजौली थाना इलाके के चितरकोली चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। एक ट्रक से 395 कार्टन शराब बरामद किया गया है। डीएम रवि प्रकाश एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक संख्या जेएच 09एम-1878 की तलाशी के क्रम में मकई और भूसे की बोरियों के बीच शराब का कार्टन रखा गया था। बोरियों को हटाकर जांच आरंभ की गई तो ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा।
परन्तु वहां उपस्थित उत्पाद अधिकारी एवं कर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में मकई और भूसी की बोरियों को हटाकर जब पूरी जांच की गई तो मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की विदेशी शराब 375 एमएल का 190 कार्टन, प्रत्येक में 24 बोतल कुल 1710 लीटर और 205 कॉर्टन में 180 एमएल, प्रत्येक में 48 बोतल कुल 1771.2 लीटर शराब पाया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा 3481.200 लीटर और बरामद बोतलों की संख्या 14420 पाया गया।
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पंजाब राज्य के पटियाला थाना क्षेत्र के समाना तेज कालोनी निवासी गुरु चरण सिंह के पुत्र 30 वर्षीय पुत्र सुख वीर सिंह के रूप में हुआ। अवैध धंधे में बरामद शराब का मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि पूछ-ताछ में चालक ने बताया कि यह शराब उसे झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के चौपारण में दिया गया था। जिसे मुजफ्फरपुर पहुंचना था। बरामद शराब के लेवल पर अंकित बैच संख्या को अधिकांश बोतलों में व्हाइट पेंट कर मिटाने की कोशिश की गई थी।
ढक्कन पर लगे क्यूआर कोड भी अधिकांश बोतलों से उखाड़ लिया गया था। चालक ने आगे बताया कि उसे किसी सुमनदीप नाम के व्यक्ति ने उसे शराब परिवहन करने के लिए दिया था। उसका अपना ओरिजिनल मोबाइल ले लिया था और एक नया मोबाइल और सिम नंबर देकर भेजा गया था। जांच के दौरान विभाग के अवर निरीक्षक बब्लू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध सौरभ कुमार, राकेश कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को शनिवार को स्वास्थ्य जांच कर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विदा लेते साल में नवादा प्रशासन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट