Katihar News: नए साल के अवसर पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले बधाई संदेशों को देखने से पहले इस महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखें। कटिहार साइबर थाना पुलिस इस विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान चला रही है।
पुलिस के अनुसार, नए साल के शुभकामना संदेशों के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। इस योजना के तहत, अनजान नंबर से शुभकामना या बधाई से संबंधित लिंक भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप, साइबर अपराधी आपके मोबाइल से सभी डेटा चुरा सकते हैं और आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं।
कटिहार साइबर थाना पुलिस इस मुद्दे पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर रही है। साइबर डीएसपी ने बताया कि किसी भी अनजान नंबर से प्राप्त संदेशों के अलावा, नए साल के मौके पर गिफ्ट कूपन के नाम पर भी साइबर ठग सक्रिय हो सकते हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह