बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - साल के आखिरी दिन पटना में दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस की चंगुल से भागा युवक

PATNA CRIME - पटना में साल के आखिरी दिन शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। यहां दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की गई है। हालांकि समय रहते पुलिस के पहुंचने से वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए। मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ने की कोशिश

 PATNA CRIME - साल के आखिरी दिन पटना में दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस की चंगुल से भागा युवक
युवतियों से गैंगरेप की कोशिश- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी पटना में साल के आखिरी दिन शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। यहां दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। मामले में कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।। वहीं दोनों युवतियों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया। दोनों युवती पूर्णिया की रहनेवाली बताई गई हैं।

राजेंद्र नगर टर्मिनल से लेकर आए दोनों लड़कियों को

मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर लेन के पास एक निजी मकान का है जहां बुधवार की देर रात गर्दनीबाग थाने के डायल 112 को सूचना मिली जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियां को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि युवतियों को एक राजीव नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कार से राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप से लेकर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ताहिर कॉलोनी में अवस्थित जयंती निवास स्थित उस किराए के कमरे में पहुंचा।

किरायेदार युवक ने की बचाने की कोशिश

उस मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार सोनू (काल्पनिक नाम) ने बताया कि बुधवार की देर रात कमरे से महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। जिसके बाद अन्य किरायेदार बाहर निकले तो देखा कि नशे में धूत राजीव महिला का बाल पकड़ उसके साथ मारपीट कर रहा था। दूसरी महिला बीच बचाव का प्रयास कर रही थी। ऐसे में किराएदार सोनू ने महिला को बचाने का प्रयास किया। 

वहीं नशे में धूत राजीव और उसके दोस्तों ने उसे धक्का मारकर अलग कर दिया। हालांकि घटना की सूचना किसी ने फोन कर डायल 112 को जानकारी दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंच घायल युवतियों को कब्जे में लिया और नशे में धूत राजीव को हिरासत में लेने की कोशिश की। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

फिलहाल युवतियों का इलाज कराया जा रहा है। वहीं पुलिस पीड़ित युवतियों का मेडिकल जांच कराने की बात कही है । इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपियों को ढूंढने में जुटी है ।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks