बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - पहली बार गिरफ्त में आया कई राज्यों में वांटेड कुख्यात लुटेरा, चार साल में करोड़ों की कई लूट को दिया था अंजाम, सुबोध सिंह गैंग से है खास कनेक्शन

PATNA CRIME, PATNA POLICE, INTER STATE CRIMINAL, HAJIPUR POLICE, BIHAR STF, BIHAR POLICE, BIHAR CRIME NEWS, BIHAR LOOTED GANG, SUBODH SINGH GANG

PATNA CRIME - पहली बार गिरफ्त में आया कई राज्यों में वांटेड कुख्यात लुटेरा, चार साल में करोड़ों की कई लूट को दिया था अंजाम, सुबोध सिंह गैंग से है खास कनेक्शन
मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - कई राज्यों में सक्रिय व वैशाली जिले का वांछित सोना लुटेरा मोस्ट वांटेड विनोद राय उर्फ विनोद कुमार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने वैशाली जिले के विदुपर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार अंतराज्यीय अपराधी विनोद राय उर्फ विनोद कुमार कुख्यात सोना लुटेरा सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है। 

ऐसा है विनोद राय का अपराध का ग्राफ

बताया गया कि गिरफ्तार विनोद राय उर्फ विनोद कुमार अपना हुलिया बदल कर रहता था। चार साल पहले  2020 अक्टूबर माह में उसने पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या ,2016 दिसंबर माह में बैरकपुर स्थित अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी से 9 करोड़ 88 लाख की कीमत का सोना लूट की घटना की घटना को अंजाम दिया।  वहीं साल 2021 में हरियाणा के फरीदाबाद में एक्सिस बैंक से लगभग 95 लाख का सोना लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ है। 

पहली बार हुआ गिरफ्तार

कुख्यात वांछित गिरफ्तार विनोद राय इससे पहले कभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा लिहाजा ये अंतराज्यीय सोना लुटेरा पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बना था। ऐसे में उसकी गिरफ्तार बिहार पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।  फिलहाल विनोद से गैग में शामिल अन्य शक्रिय सदस्यों की जानकारी के लिए stf की विशेष टीम की पूछताछ जारी है।

 ज्ञात हो कि इस गैंग का सरगना सोना लुटेरा सुबोध सिंह पहले से जेल में है, वही, इस गिरोह के कई सदस्यों को stf की विशेष टीम ने हाल के दिनो मे पटना से गिरफ्तार किया है जिसमें प्रिंस कुमार शामिल है ।इस गैंग का आतंक पश्चिम बंगाल, हरियाणा सहित बिहार के कई जिलों में देखा गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks