PATNACITY - नया साल आने में कुछ दिन का समय बाकी है, ऐसे में शराबबंदी के बावजूद पटना में शराब की खेप पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस शराब को नए साल की पार्टी में खपाया जाना है। शुक्रवार को पटना के बायपास थाना पुलिस ने शराब के बड़े खेप को जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही है।
कार्रवाई को लेकर बताया गया कि पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी कि छोटी पहाड़ी से एक कंटेनर अंग्रेजी शराब पड़ा है। जिसके बाद बायपास थाना और मद्य निषेध विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त किया।
मामले में डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि करीब 400 से 500 कार्टन शराब बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 30 लाख रुपए की गई है। हालांकि उन्होंने बताया कि इस कंटेनर को झारखंड के कोडरमा से वैशाली ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मामले में एक की गिरफ्तारी भी की गई है ।गिरफ्तार युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर इसके बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में जुटी है, आखिर इसका रिसीवर कौन था।
रजनीश की रिपोर्ट