Patna Crime News : पटना में रात के अँधेरे में राहगीरों से लूटपाट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन आरोपियों को लूट के सामान के साथ किया गिरफ्तार

Patna Crime News : पटना पुलिस ने रात के अँधेरे में राहगीरों से लूटपाट करते 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस ने लूट का सामान बरामद किया है....पढ़िए आगे

Patna Crime News : पटना में रात के अँधेरे में राहगीरों से लू
राहगीरों से लूटपाट पड़ा महंगा - फोटो : SUJEET KUMAR

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में बढ़ती लूट की घटनाओं के बीच पुलिस को एक अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैसवां गांव के पास की है जहां बीते दिनांक 22/11/2024 की रात्री शादी विवाह से वीडियोग्राफी करके लौट रहे वीडियो ग्राफर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। 

वीडियोग्राफर की माने तो उसके साथ बाइक सवार 3 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। इसके बाद वह सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व खुद थाना अध्यक्ष मसौढ़ी विजय कुमार यादवेंदु कर रहे थे। 

गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान और गुप्तचर के सहयोग से कांड में संलिपित तीन अपराधियों को लूट के सामान और पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से अन्य राजगीरों से लूटे गए कुछ और भी सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। जिसमें सुशील कुमार, पप्पू कुमार एवं आकाश कुमार शामिल है। 

यह सभी शातिर लुटेरे रात के अंधेरे में बाइक से आते-जाते राह के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पूरे मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ-1 नव वैभव ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से देखते हुए हमने पूरे मामले पर से पर्दा उठाया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट