PATNACITY - पटना पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो अलग अलग मामले में 9 चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियो में से कुछ पेशेवर है और इनपर पहले से भी क़ई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी चोरों को मालसलामी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि दो अलग अलग मामलों में कुल 9 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। इनमें ड्राई फ्रूट चोरी मामले में चार अपराधी और फर्टिलाइजर चोरी में 5 अपराधी पकड़े गए हैं।
पिकअप से ले जाते थे चोरी का सामान
सभी चोर चोरी करने के दौरान तीन पिकअप का भी इस्तेमाल किया करते थे। जिसमें चोरी करने के बाद सभी सामानों को रखा करते थे जिन्हें रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है। ये सभी अपराधी मूलतः दिदारगंज,सबलपुर,राघोपुर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।
गोदाम से जूतों की चोरी को दिया अंजाम
उन्होंने बताया कि हाल में ही बायपास थाना क्षेत्र के एक गोदाम में भी जूते की चोरी हुई थी उसमें भी इन्ही का हाथ था।यह सब गोदाम का शटर तोड़कर चोरी करते थे ।
रिपोर्ट - रजनीश