बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - लाखों की सोलर बैट्री चुराकर भाग रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, घटना की सूचना मिलते ही घेराबंदी ने दिलाई कामयाबी

PATNA CRIME - पटना के नदी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वेयरहाउस से लाखों की सोलर बैट्री चुराने के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि यह टेम्पो में चोरी का सामान लेकर भाग रहे थे।

PATNA CRIME - लाखों की सोलर बैट्री चुराकर भाग रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, घटना की सूचना मिलते ही घेराबंदी ने दिलाई कामयाबी
बैट्री चोरों को किया गिरफ्तार।- फोटो : RAJNISH, PATNA

PATNA : नदी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, एक वेयरहाउस से लाखों रुपये की  बैटरी समेत अन्य सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह घटना आज देर शाम में की है। जब पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध टेंपो को रोका और उसमें से चोरी का माल बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के फोर लेन किनारे स्थित एक वेयरहाउस एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में बीती रात चोरों ने सेंधमारी की थी। चोरों ने गोदाम से लगभग छह लाख रुपये की कीमत के तीस सोलर बैटरी, इन्वर्टर, 28 पंखे और अन्य सामान चुरा लिए थे।

गोदाम मालिक की शिकायत के आधार पर, नदी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों में सघन वाहन जांच चलाई जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप एक संदिग्ध टेंपो को रोका और उसकी तलाशी ली। टेंपो से चोरी का सारा सामान बरामद हुआ।

कौन हैं गिरफ्तार किए गए लोग?

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नदी थाना के पक्की दरगाह निवासी दिलीप कुमार, गुलमाहीया बाग निवासी राम विश्वास कुमार और फतुहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर निवासी रामविशवास कुमार शामिल हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चोरी गए सभी सामान को बरामद कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस चोरी में और कौन-कौन शामिल थे।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks