बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA CRIME - पटना के सबसे बड़े ठाकुरबाड़ी में जाली रसीद बनाकर लाखों की ठगी, हिसाब मांगने पर उप महंत ने एकाउंटेंट पर किया जानलेवा हमला

PATNA CRIME - पटना के बड़े ठाकुरबाड़ी के उप महंत अपने साथियों के साथ मिलकर चंदे के नाम पर जाली रसीद देकर लाखों रुपए गबन कर लिए। जब इसको लेकर जवाब मांगा गया तो एकाउंटेंट को जान से मारने की कोशिश की गई।

PATNA CRIME - पटना के सबसे बड़े ठाकुरबाड़ी में जाली रसीद बनाकर लाखों की ठगी, हिसाब मांगने पर उप महंत ने एकाउंटेंट पर किया जानलेवा हमला
ठाकुरबाड़ी के एकाउंटेंट की हत्या की कोशिश- फोटो : अनिल कुमार

PATNA – कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित भीखमदास दास ठाकुरबाड़ी में उप महंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर यहां काम करनेवाले एकाउंटेंट पर लोहे के रॉड और हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल एकाउंटेंट को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल एकाउंटेंट का नाम जितेंद्र कुमार बताया गया है। वहीं दूसरी तरफ ठाकुरबाड़ी के महंत ने उपमहंत के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गबन से जुड़ा है मामला

पूरी घटना को लेकर इस मामले पर भीखम दास दास ठाकुरबाड़ी के महंत जयनारायण दास ने बताया कि अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार ने विमल दास से 30 लाख गबन के रुपए की मांग की गई। उसके बाद विमल दास, रौशन शुक्ला, शैलेश शर्मा और रुपेश ने एकाउंटेंट के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे लोहे की रॉड और हथौड़ा से उनके सिर पर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। महंत ने इस मामले में कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

जाली रसीद बनाकर चल रहा लोगों को ठगने का काम

इस पूरे मामले पर कदमकुआं थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जितेंद्र का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। भीखम दास ठाकुरबाड़ी के जय नारायण दास द्वारा नियुक्त अकाउंटेंट है। नवादा जिले के रहने वाले हैं। वही महंत जयनारायण दास ने बताया कि पैसा का हिसाब जितेंद्र के ही द्वारा किया जाता है और जितेंद्र को पता चला कि विमल दास और उनके लोग जाली रसीद पर जबरन किरदारों से किराया वसूल रहे हैं। इन लोगों ने 30 लाख रुपया फर्जी रसीद से वसूला है। 

हिसाब मांगने पर की मारपीट

इसी को लेकर विमल दास से पूछताछ करने के लिए गए एकाउंटेंट जितेंद्र पर इतने में विमल दास ,शैलेश और रुपेश गाली-गलौज शुरू कर दी।विमल गला दबाने लगा रोशन ने लोहे के रॉड और शैलेश ने हथौड़ी से सिर पर हमला कर दिया और वही जितेंद्र का मोबाइल कुछ पैसे भी लूट लिया। धमकी दिया आज के बाद ठाकुरबाड़ी में दिखे तो जान से मार देंगे और उसी में किसी एक व्यक्ति के पास पिस्टल भी था। 

मंदिर में गांजा और शराब पीते हैं

वही महंत जयनारायण दास ने बताया कि किराया का जो भी रुपया लिया गया है, उसे देने से इंकार कर रहा है। आरोपित अपने दोस्तों के साथ मंदिर परिसर में गांजा और शराब पीते हैं। महंत श्री जय नारायण दास ने और कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। 

गौरतलब हो कि मामला संज्ञान में आते ही पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले क्विजनकारी इकट्ठा कर कहा कि मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks