बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Crime: 5 लाख दो वरना मौत के लिए तैयार रहो..सुबोध सिंह गैंग ने पटना में दुकानदारों के दुकान पर चिपकाया धमकी वाला पर्चा..मचा हड़कंप

Patna Crime: पटना में एक बार फिर सुबोध सिंह गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोग ने लगातार तीन दिन लेवी पर्चा के जरिए दुकानदारों से 5 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी पालीगंज थाना क्षेत्र के नगर बाजार स्थित एक दवा दुकान से मांगी गई है।

Patna Crime
Threatening posters- फोटो : Reporter

Patna Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज का है। जहां एक बार फिर सुबोध सिंह गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोग ने लगातार तीन दिन लेवी पर्चा के जरिए दुकानदारों से 5 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी पालीगंज थाना क्षेत्र के नगर बाजार स्थित एक दवा दुकान से मांगी गई है।

5 लाख दो वरना...

घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि उसके दुकान पर पांच लाख रुपए की मांग करते हुए पर्चा चिपका गया था। लाल रंद की स्याही से पर्चा चिपकाया गया है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार के परिजनों को अपनी जान का डर सता रहा है। 

पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार

वहीं इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने नगर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना को लेकर पालीगंज थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दवा दुकानदार की ओर से आवेदन मिला है। लेवी के जरिए दवा दुकानदार गोपाल कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 

पुलिस को दिया आवेदन

पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि नगर बाजार के कुशवाहा मार्केट स्थित उसके दुकान पर 23 अक्टूबर की रात जब वह दुकान बंद कर घर चला गया था, तब किसी ने दुकान की दीवार पर सुबोध सिंह गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया था। अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोल ही रहा था कि उसकी नजर दीवार पर चिपके पर्चे पर पड़ी। उस दिन तो वह पर्चे को हल्के में लिया और किसी की शरारत समझा। दूसरे दिन 25 अक्टूबर की रात भी उसी गिरोह के नाम से पर्चा चिपका दिया गया। हर दिन की तरह वह 26 अक्टूबर को अपने दुकान पर आया तो भी एक और पर्चा चिपका मिला। इस पर्चे में भी रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार पीड़ित दुकानदार ने इसे गंभीरता से लिया और स्थानीय थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की।


कौन है सुबोध सिंह

सुबोध सिंह नालंदा का रहने वाला है। वह पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। अपराध की दुनिया में उसे गोल्डेन थीफ के नाम से जाना जाता है। सुबोध सिंह पर वैशाली में चार मामला दर्ज है। वहीं बिहार के बाहर मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंज समेह 6 जिलों में इस गिरोह के सरगना पर 30 से ज्यादा केस दर्ज है। सुबोध सिंह के निशाने पर सोना है। खासकर मल्लपुरम गोल्ड लोन, मुत्थुट फाइनेंस समेत अन्य कंपनियां है। देश के आधा दर्जन राज्यों में उसका खौफ है। कटनी से पहले उसके गिरोह ने उदयपुर में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

विमान से लूट करने के लिए भेजता है 

सुबोध सिंह बेउर जेल में रहते हुए जेल में बंद छोटे-मोटे अपराधियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें सोना लूटने की ट्रेनिंग देता है। वहीं जब अपराधियों लूट के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें हर सुविधा देता है जिससे वो जाकर आसानी से सोना लूटकर वापस आ जाए। सुबोध सिंह अपने गिरोह के लूटेरों को विमान से लूट करने के लिए भेजता है। लूटेरों को महंगे होटल में या किराए के मकान में रखता है। जहां से लूटेरे लूट की घटना को अंजाम देते हैं। जिसके बाद उन्हें सड़क या ट्रेन मार्ग से वापस बुलाता है।  

Editor's Picks