PATNA – पटना में दस दिन पहले हुए स्वर्ण कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड में पटना पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। पटना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ।पुलिस ने घटनास्थल स्थित अपराधियों के भागने के रास्ते का फुटेज खंगाला जिसमें एक कार देख गया । पटना पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया और वो मथुरा तक पहुंचे। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सर्राफा कारोबारी निखिल और उसके ड्राइवर जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बाकरगंज मे चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने मथुरा के गोविंद नगर थाना के महाविद्या कॉलोनी से सर्राफा कारोबारी निखिल और उसके कार चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर मथुरा से पटना पटना लेकर पहुंची है।बताया जा रहा है कि आरोपित सर्राफा कारोबारी निखिल के पिता का पटना में सर्राफा दुकान है।
वहीं यह बात भी सामने आई है कि हत्या की वजह 9 साल पुरानी एक हत्या के प्रयास से जुड़ी है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 9 साल पहले आगरा में हुए गोली कांड का बदला लेने के लिए अवधेश का मर्डर हुआ है। 2015 में 7 नवंबर को आगरा में MM गेट थाना क्षेत्र में एक बड़े चांदी कारोबारी के हत्या की कोशिश हुई थी। यह घटना तब हुई थी जब वह अपनी दुकान से घर जा रहे थे। हालांकि कई गोली लगने के बाद भी वह बच गए। इस मामले में मृतक अवधेश अग्रवाल नामजद थे। सितंबर 2024 को UP हाइकोर्ट ने अवधेश को बरी कर दिया।
अब हत्या की असली वजह यही है या कुछ और पटना पुलिस इसको लेकर जल्द पूरा खुलासा करेगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट