बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Cylinder Blast: पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, खाजा दुकान खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, दुकानदार सहित दो झुलसे

पटना में गुरुवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. खाजा बनाने की दुकान में सुबह करीब 5 बजे जैसे ही शटर खोला गया सिलेंडर विस्फोट कर गया. इस दौरान दुकानदार और उसके एक अन्य सहयोगी के ब्लास्ट की चपेट में आ गये.

Patna Cylinder Blast
Patna Cylinder Blast- फोटो : news4nation

Patna Cylinder Blast: पटना में गुरुवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. खाजा बनाने की दुकान में सुबह सुबह सिलेंडर विस्फोट कर गया. इस दौरान दुकानदार और उसके अन्य सहयोगी के ब्लास्ट की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गये. दोनों को आनन फानन में अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सिलेंडर ब्लास्ट का यह मामला पटेल नगर शास्त्री नगर थाना के पास हुई. 


बताया जा रहा है कि जिस दुकान में धमाका हुआ वहां कुल तीन सिलेंडर दुकान में रखे थे जिसमें दो में विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना खतरनाक था कई  हिस्सों में सिलेंडर फट गया है. विस्फोट से बिल्डिंग के पिलर में भी बड़ी दरार आई है. दमकल की गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पाया. धमाके के कारण लाखो की संपति का नुक्सान हुआ है. वहीं दुकानदार उपेंद्र कुमार गंभीर हालत में इलाजरत हैं. 


बिहार अग्निशमन कमांडेंट मनोज नट ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के भट्टाचार्य रोड में आग लगी. आग सुबह करीब 3.30 बजे लगी थी जिसकी सूचना के बाद 3.58 बजे दमकल की गाड़ियाँ पहुंची. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे पीएमसीएच में दाखिल कराया गया है. वहीं आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

 

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks