PATNA : बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लखी बाग मोहल्ले का है। जहां सनी कुमार नामक युवक को अपराधियों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया। जिसे आनन-फानन में मसौढ़ी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र निवासी पप्पू केसरी के पुत्र शनि कुमार के रूप में हुई है।
मृतक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कश्मीर गंज निवासी बताया जा रहा है। पूरे मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ 1 नव वैभव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लखी बाग मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक को चाकू मार दी है। इसके बाद युवक को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी का अवलोकन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मसौढ़ी से सुजित की रिपोर्ट