बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA POLICE NEWS - पटना में अब चेन स्नेचरों का बचना होगा मुश्किल, तीन क्षेत्र के एसपी के साथ आईजी ने बना लिया पूरा प्लान

PATNA POLICE NEWS - पटना में चेन स्नेचिंग के बढ़ रहे मामलों को लेकर आईजी गरिमा मलिक ने क्षेत्र के तीनों एसपी के साथ बैठक की है। बैठक में उन्होंने सभी थानों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

 PATNA POLICE NEWS - पटना में अब चेन स्नेचरों का बचना होगा मुश्किल, तीन क्षेत्र के एसपी के साथ आईजी ने  बना लिया पूरा प्लान
चेन स्नेचिंग पर आईजी ने की बैठक- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी में बढ़ते चेन स्नेचिंग की घटनाओं को पटना पुलिस ने गंभीरता से लेते  हुए पटना जोनल आई जी गरिमा मलिक ने पटना के तीन क्षेत्रों के एस पी के साथ बैठक की है।  बैठक में  विगत तीन महीनों में पटना शहरी क्षेत्रों में हुए स्नैचिंग की घटनाओं की पूरी जानकारी इकट्ठा की और ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए बैठक कर तमाम चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट पर पैनी निगाह रखने के लिए थानेदारों को निर्देश दिया है।

चेन स्नेचिंग में शामिल अपराधियों का बना रहे ई-डोजियर

पटना जोनल आई जी गरिमा मलिक ने कहा कि चेन छिनतई को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है, जिसमें जेलों से बाहर निकलने वाले आदतन अपराधियो की (ई डोजियर )पूरी सूची तैयार करने और उनको थाने में हाजिरी लगाने को कहा है।  वहीं बेल पर निकलने वाले अपराधियों का बेल कैंसिलेशन की न्यायालय में अपील करने पर भी जोर दिया है। 

सीसीटीवी बढ़ाने का निर्देश

आईजी गरिमा मलिक ने कहा कि घटनाओं की मैपिंग कर समयानुसार थाना क्षेत्रों में प्रोपर पेट्रोलिंग पदाधिकारियों को करना है। उन्होंने बताया कि तकनीकी रूप से भी अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में मदद ली जा रही है। इसी कड़ी में जहां-जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। वहां भी कैमरे लगवाने के लिए बल दिया जा रहा है। 

अमूमन देखा गया है कि अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की निगाह और पहचान से बचने के लिए ऐसे रास्तों का इस्तेमाल करते है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते है, जिससे अपराधियों को चिन्हित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  पटना में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आई ट्रिपल सी द्वारा लगाए गए कैमरों की संख्या को बढ़ाने और इसको अपराध रोक थाम के लिए और बेहतर करने  को कहा है । 

चेन छिनतई गंभीर श्रेणी के  अपराध है। जिसको देखते हुए आईजी गरिमा मलिक ने कहा कि अपराधियों के न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद आईओ बरामदगी के साथ ही अपराधियों को सजा करवाने के लिए साक्ष्यों को न्यायालय में प्रस्तुत करें। जिससे सबूतों के आधार पर अपराधियों को ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाई जा सके। 

थाने में लगेगा अपराधियों का परेड

वहीं अपराधियों का टी आई परेड भी कराना अनिवार्य है। अपराधियों को सजा दिलाने में कई तरह के प्रोसीजर होते हैं, जिसको पूरी तरह से पदाधिकारी केसों का अभिलेखों ,साक्ष्य संकलन करने सहित टी आई परेड कराना जिसकी जवाबदेही एस पी और अनुमंडल पदाधिकारी को आई जी ने करने का आदेश दिया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks