सीएम नीतीश कुमार ने दिया तेजस्वी यादव को बड़ा तोहफा, कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना का दूसरे पेज को सीएम नीतीश ने जनता को किया समर्पित

Bihar news - तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। आज कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना का दूसरे पेज को सीएम नीतीश ने जनता को किया समर्पित

सीएम नीतीश कुमार ने दिया तेजस्वी यादव को बड़ा तोहफा, कच्ची द
कच्ची-बिदूपुर सिक्स लेन परियोजना के दूसरे फेज का उद्घाटन- फोटो : NEWS4NATION

Patna - पटना के सबलपुर में बन रहा है कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन परियोजना का दूसरे पेज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया है। 

बता दें कि पटना का जेपी सेतु जो की दीघा से दीदारगंज तक आती है और ठीक दीदारगंज से ही यह रैंप जो है। वह कच्ची दरगाह विदुपुर सिक्स लेन ब्रिज को जोड़ देता है। एक तरह से कहा जा सकता है कि पटना वालों के लिए या फिर गंगा पार दियारा रहने वाले लोगों के लिए यह ब्रिज मील का पत्थर साबित होगा।

5 हजार करोड़ का बजट

 

इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष सहित राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश राय मौजूद रहे। अगर इस पुल के बारे में बात करें तो करीब 5000 करोड़ की लागत से इस ब्रिज का निर्माण 2016 में शुरू किया गया था। जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राघोपुर के मोहनपुर में इसका कार्य का शिलान्यास किया था। 

महागठबंधन सरकार में हुआ था शिलान्यास

उस वक्त बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव भी इस सभा में मौजूद थे। करीब 10 साल के लंबे समय के बाद यह ब्रिज का दूसरा पेज आज पूरा कर लिया गया है। तीसरी फेस का कार्य अभी जारी है। 

नेशनल हाईवे से सीधा संपर्क

बता दें करीब 67 केबुल पर यह ब्रिज टीका हुआ है। इस ब्रिज का सीधा संपर्क पटना के नेशनल हाईवे से दिया गया है। यह ब्रिज 22.75 km का है जिसमें 10 km के लगभग ऊपरी सेतु है और 13 km के लगभग पहुंच पथ बनाया गया है।