Bihar politics - अपने ही गांव में जदयू विधायक का विरोध, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar politics - जदयू के विधायक का उनके ही गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके कारण विधायक को बिना शिलान्यास वापस लौटना पड़ा

Bihar politics - अपने ही गांव में जदयू विधायक का विरोध, वीडि

Vaishali - वैशाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ पटेल को शुक्रवार को अपने पैतृक गांव नगवा में  विरोध का सामना करना पड़ा।यहां 33/11 केवी का नया पावर सब स्टेशन बनने का शिलान्यास होना था। कार्यक्रम के लिए विद्युत विभाग की ओर से मंच सजाया गया था और वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।

शिलान्यास विधायक पटेल के हाथों होना तय था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें कार्यक्रम स्थल से बिना शिलान्यास किए ही वापस लौटना पड़ा।हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि को उप केंद्र निर्माण के लिए चुना गया है, वह सदियों से श्मशान स्थल के रूप में उपयोग होती रही है। इसी स्थान पर सरकारी शवदाह गृह भी बना हुआ है। 

ग्रामीणों का कहना था कि गांव के गरीब, लाचार और बीमार व्यक्तियों के शव का अंतिम संस्कार वर्षों से इसी भूमि पर किया जाता है। मुखिया प्रतिनिधि बिंदा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शिलान्यास स्थल पर पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत इस भूमि को विद्युत विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इस भूमि पर निर्माण कार्य शुरू हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और किसी भी कीमत पर श्मशान भूमि पर उप केंद्र बनाने की अनुमति नहीं देंगे। विरोध बढ़ता देख विधायक को बैरग वापस लौटना पड़ा।

Report - Rishav Kumar