Plane Crash: 181 लोगों को ले जा रहा बोइंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 85 लोगों के शव बरामद
अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन रविवार को दुर्घटना ग्रस्त हो गया. दक्षिण कोरिया में यह हादसा हुआ. विमान में 181 लोग थे. इसमें 85 लोगों के शव बरामद किए गये हैं.

Plane Crash in South Korea - फोटो : news4nation
Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद 85 लोगों के शव बरामद किए गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान में 181 लोग थे. हालाँकि 2 लोगों को जिन्दा बचाया गया है.
भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे यह हादसा हुआ. एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी, इसी कारण विमान हादसे का शिकार हुआ. विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे.
जो विमान क्रैश हुआ है वह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन था. फ्लाइट के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के बाद उसमे आग लग गई.