Cyber Crime in Bihar: नवादा साइबर पुलिस की एसआईटी ने विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव का है। गिरफ्तार 24 वर्षीय विकास कुमार उर्फ गोलू अरियन गांव के दीपनारायण सिंह का पुत्र बताया जाता है। उसके पास से 06 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
विभिन्न फायनेंस कम्पनियों और मार्केटिंग कम्पनियों के नाम पर झांसा देकर ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं। इस संबंध में, साइबर थाने की सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी ने अरियन गांव में छापेमारी की और आरोपित के विरुद्ध साइबर थाने में 13 जनवरी को कांड दर्ज किया गया। मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपित और उसके साथियों ने बजाज फायनेंस, धन इन्वेस्टमेंट कंपनी सहित विभिन्न फायनेंस कंपनियों से पर्सनल और अन्य प्रकार के लोन दिलाने के नाम पर और विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों से कैश ऑन डिलीवरी के नाम पर डिस्काउंट देने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं को फोन कर उनसे ऑनलाइन ठगी की जा रही थी। झांसे में आने के बाद उपभोक्ताओं का आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर लेकर उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी आदि के नाम पर ऑनलाइन रुपये विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर कराए जाते थे।
आरोपित के पास से बरामद फोन की गैलरी और वाट्सएप चैट से फ्लिपकार्ट और विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के लोन का आईडी कार्ड, ई-कार्ट लॉजेस्टिक का एड, डेटाशीट, लोगो आदि बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, उपभोक्ताओं से ठगे गए रुपयों का लेनदेन का स्क्रीन शॉट, क्यूआर कोड, ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर का स्क्रीन शॉट, लोन रिपेमेंट से संबंधित दस्तावेज, फर्जी लोन अप्रूवल लेटर और विभिन्न उपभोक्ताओं के नाम से लोन डिटेल्स का स्क्रीन शॉट और विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं का आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रति बरामद की गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट