Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर हैवानियत का मामला सामने आया है। फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। इस घटना के बाद इलाके में। सनसनी फैल गई है।
बच्ची के साथ की दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, पीड़िता शौच के लिए घर से निकली थी, तभी गांव के ही रहने वाले नंदू पासवान ने उसे जबरन उठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
जन्मदिन पार्टी में गया था परिवार
घटना के समय पीड़िता का परिवार जन्मदिन की पार्टी में गया हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी की तलाश जारी
यह घटना एक बार फिर समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। वहीं परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरोपी गांव का ही युवक है, और घटना को अंजाम देने के बाद फरार बताया जा रहा है।