बिहार में इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सड़क दुर्घटना में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां एक ट्रक ने कार सवार दंपति को उड़ा दिया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, घटना बाढ़ अनुमंडल के मोकामा का है। जहां एक बेलगाम ट्रक ने कार सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की हालत बेहद गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
मोकामा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद राय के अनुसार, घटना मोकामा स्टेशन से मोलदियार टोला की ओर जा रही कार और मोर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की सीधी टक्कर से हुई। घटना में मोलदियार टोला निवासी और कृषि विभाग में कार्यरत अमित कुमार उर्फ सोनू और उनकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।
दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत पटना भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर लोग स्तब्ध रह गए हैं। फुटेज में टक्कर की भयावहता देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट