4 New Airport In Bihar: बिहार के 4 शहरों में नया एयरपोर्ट बनेगा। दरअसल, क्षेत्रीय संपर्कता योजना (Regional Connectivity Scheme) के तहत बिहार के चार शहरों—गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी-ओन-सोन—में नए हवाई अड्डे बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, पटना स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की टीम इन शहरों में एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं और उपयोगिता का गहन अध्ययन करेगी। इसके साथ ही निर्माण में आने वाली संभावित बाधाओं का भी विश्लेषण किया जाएगा।
चारों शहरों में अध्ययन और निरीक्षण
इन शहरों में छोटे विमानों की उड़ान के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। AAI के वरिष्ठ अधिकारी भी जल्द ही इन स्थानों का दौरा करेंगे। पटना एयरपोर्ट के निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल इन शहरों में प्राथमिक अध्ययन कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम इन स्थानों पर निरीक्षण कर एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं, यात्रियों की संख्या, और तकनीकी पहलुओं से संबंधित आंकड़े जुटाएगी।
छोटे विमानों की उड़ान के लिए विकसित होगा एयरपोर्ट
शुक्रवार को AAI पटना के अधिकारियों ने बेगूसराय में निरीक्षण कर रनवे और अन्य स्थानों का मूल्यांकन किया। इस निरीक्षण में पटना एयरपोर्ट के AGM एलबी सिंह, भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। एएआई के अफसरों के अनुसार इन शहरों से छोटे विमानों की उड़ान के लायक विकसित करने की तैयारी की जा रही है। शुरुआती अध्ययन में यह देखा जाएगा कि इन शहरों में एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान कितना काम होगा। अध्ययन में यात्रियों की संख्या एवं अन्य कई तकनीकी पहलुओं पर आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।
रनवे और अन्य संरचनाओं का अध्ययन
सूत्रों के अनुसार, बेगूसराय और मुंगेर में पहले से रनवे मौजूद हैं। बेगूसराय में एयरपोर्ट परिसर के आसपास चहारदीवारी के निर्माण का टेंडर भी जारी हो चुका है। वहीं, गोपालगंज और डेहरी-ओन-सोन में जल्द ही AAI की टीम निरीक्षण करेगी। च5यह कवायद इन चारों शहरों में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से की जा रही है।