Khagaria - खगड़िया जिले के महेशखूंट में बन्नी के पास बाइक सवार एक युवक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना शाम छह बजे की है। जब बाइक सवार युवक बन्नी के पास ओवरटेक की वजह से ट्रक के नीचे आ गया। हालाँकि आस पास के लोगों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ लिया।
लेकिन घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के फुलवरिया गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है । इस घटना को लेकर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट