Crime In Kaimur: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब लूट की घटना सामने आई है। रविवार शाम, एक इंडेन गैस डिलीवरी वाले पिकअप चालक को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने पिकअप के शीशे पर अंडा फेंककर चालक की दृष्टि बाधित की और फिर कट्टा दिखाकर उससे 60,401 रुपये लूट लिए।
घटना के अनुसार, दुर्गावती से गैस डिलीवरी देकर लौट रहा पिकअप चालक जय गोविंद यादव जब केवां नहर के पास पहुंचा, तो बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले अंडा फेंका और फिर कट्टा दिखाकर उसे घेर लिया। चालक की गाड़ी रोकने के बाद बदमाशों ने उससे मारपीट की और उसके पास मौजूद नकदी लूटकर फरार हो गए।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास कुछ अहम सुराग हैं और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह घटना क्षेत्र में अपराधियों की नई चाल को दर्शाती है। बदमाश अंडे फेंककर चालक की दृष्टि बाधित कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं से सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।
रिपोर्ट-