बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Road Accident In Bihar: रोहतास में रफ्तार का कहर, हाइवा की टक्कर से दंपती की मौत, सास का कटा पैर

Road Accident In Bihar: रोहतास में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। हाइवा की टक्कर से दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं सास गंभीर रुप से घायल है। घटना NH-4 पर हुआ है।

 Road Accident
Couple dies in Road Accident- फोटो : प्रतिकात्मक

Road Accident In Bihar: बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा एनएच-4 पर हुआ। जहां कोचस थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा स्टेट हाईवे पर कनक सिमरिया गांव के पास देर रात सड़क पार करते समय एक अज्ञात हाइवा वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी।

युवक की मौके पर मौत

हादसे में 45 वर्षीय मनोज कुमार राम, उनके साथ उनकी पत्नी और सास चपेट में आ गए। मनोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान राजगृही राम के बेटे के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन के नीचे फंसे घायलों को बाहर निकाला।

सास का पैर कटा, पत्नी की मौत

हादसे में मनोज कुमार की सास का पैर कट गया और उनकी पत्नी की भी मौके पर ही मौत हो गई। घायल सास को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल, सासाराम भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने उठाई सुरक्षा की मांग

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं, जिसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हाइवा वाहन की तलाश जारी है।

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks