बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Crime In Muzaffarpur: सबेरे-सबेरे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, रात का राज खोजने में जुटी मुजफ्फरपुर पुलिस

मुजफ्फरपुर में अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगो के बीच कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Crime In Muzaffarpur
अज्ञात शव मिलने से सनसनी- फोटो : Reporter

Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में आज यानी रविवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे लोगों के बीच विभिन्न चर्चाएं शुरू हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बेनीबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। शव के चेहरे को ढका हुआ होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी, जिसके बाद लोगों ने बेनीबाद थाना की पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची।

यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के NH के निकट भटगामा मोड़ के पास हुई है। यहां ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव देखा है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच, एफएसएल की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर जांच और पहचान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

स्थानीय लोगों के बीच इस मामले को लेकर विभिन्न चर्चाएं चल रही हैं। बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्हें एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी, और वे मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम को भी सूचित कर दिया गया है, और शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks