Bihar News: बीते दिन हुए ठेकेदार अनुराग हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित अविनाश कुमार के गिरफ्तारी के बाद मृतक के भाई बिट्टू कुमार ने दो अन्य आरोपियों के घटना में शामिल होने और इस कांड में बिहार सरकार के एक मंत्री का हाथ होने की शंका जताई है। मृतक अनुराग के भाई बिट्टू ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। दरअसल 30 दिसंबर को पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके में स्थित अपने मकान से मृतक अनुराग एक मंत्री से मिलने की बात कह कर घर से निकला था।
बताया जा रहा है कि इसके बाद से ही वह लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब अनुराग अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने आनन फानन में थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि अनुराग को एक फोन कॉल आया था। जिसके बाद उसे फोन नंबर के आधार पर और मिली मानवीय सूचना के आधार पर दीघा थाना क्षेत्र के बालू पर स्थित उस किराए के लग्जरी फ्लैट में पहुंची।
जहां ताला लगा था हालांकि ताला टूटते ही पुलिस को सारा माजरा समझ में आ गया। यहां से मृतक अनुराग का शव बरामद हुआ। गौरतलब हो कि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। वहीं मृतक के परिजनों का शक है कि उसने ये हत्या किसी के इशारे पर की है लिहाजा मृतक के भाई बिट्टू कुमार ने एसआईटी से जांच की मांग की है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट