बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

SIWAN CRIME - सदर अस्पताल में खुलेआम होता ब्लड के खरीदी बिक्री का धंधा, हॉस्पीटल कर्मी का बेटा करता है दलाली का काम

SIWAN CRIME - सदर अस्पताल में खुलेआम होता ब्लड के खरीदी बिक्री का धंधा, हॉस्पीटल कर्मी का बेटा करता है दलाली का काम

SIWAN - सिवान सदर अस्पताल में खून खरीद बिक्री को लेकर आये दिन मामला सामने आता है। इसी बीच मंगलवार की शाम ब्लड बैंक में अवैध रूप से खून देने आया एक युवक कैमरा ऑन देखकर घबराने लगा। ऑन कैमरा पर पूछ्ताछ के दौरान पता चला कि महाराजगंज के आरती टोला निवासी धनलाल अपने पिता को सिवान सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती कराया था और उन्हें खून की जरूरत थी। इसके बाद रितेश माझी नामक युवक जो सदर अस्पताल के शव वाहन चालक सुभाष माझी का पुत्र है जो धनलाल को ब्लड खरीदवाने की बात कहने लगा।

जिसके झांसे में आकर सदर अस्पताल में भर्ती मरीज राजकुमार प्रसाद का पुत्र धनलाल उसके झांसे में आ गया और ₹4000 पर खून खरीदने की बात तय हो गयी, जिसके बाद तुरंत रितेश माझी ने महादेव थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी अमन राजन कर खून बेचने की बात कही।

और उसे सदर अस्पताल बुलाया और ₹3500 पर बात फाइनल हो गई। अभी खून देने ही वाला था। इसी बीच मीडिया का ऑन कैमरा सवाल करने पर या लोग घबराने लगे और वहां खड़े लोगों के पैर पकड़ माफी मांगने लगा कि अब दुबारा  ऐसा नहीं होगा 

इसके बाद अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई। उसके बाद अस्पताल के गार्ड उन तीनों को पकड़ कर civil Sergon के चैम्बर में ले जा रहे थे। इसी बीच उन तीनों में से एक शव वाहन चालक सुभाष मांझी का पुत्र धनलाल  मौका पाकर वहां से भाग निकला। Civil sergon ने बताया कि FIR की कार्रवाई की जायगी

सीवान से Tabish irshad की रिपोर्ट


Editor's Picks