SIWAN - सिवान में दुर्गा पूजा के अवसर पर पुलिस ने छह नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से मुक्त कराया है। बचाई गई लड़कियों में वायरल गर्ल बुलबुल भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने महिला संचालक, उसके पति सहित एक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। बचाई गई लड़कियों की उम्र 14-17 वर्ष के बीच है
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डारेक्टर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बड़हरिया में गुड़िया आर्केस्ट्रा संचालक के नाम से एक ऑर्केस्ट्रा संचालक नाबालिग बच्चियों को एक रूम में अगवा कर रखा हुआ है। उन लोगों से जबरन अश्लील डांस भी करवाता है।
सूचना पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह एवं बाल संरक्षण इकाई टीम शैलेश कुमार एवं बड़हरिया पुलिस टीम ने जब आर्केस्ट्रा संचालक के यहां रेड किया तो वहां से छह लड़कियां मिली। लड़कियों से पूछताछ करने पर बच्चियों ने बताया कि प्रताड़ित कर जबरदस्ती अश्लील गाना पर डांस कराया जाता है। डांस नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता है।
वायरल गर्ल बुलबुल कुमारी
पुलिस ने जिल लड़कियों को बचाया है, उसमें बंगाल की वायरल गर्ल बुलबुल कुमारी भी शामिल है। बुलबुल ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि पैसे का लालच देकर लाया गया था और जबरन अश्लील गाने पर डांस करवाया जाता है। नहीं करने पर प्रताड़ित भी किया जाता है।
बता दें कि बुलबुल कुमारी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। जो नवापारा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। बताया जाता है कि जैसे ही यह बुलबुल वायरल हुई, गुड़िया आर्केस्ट्रा संचालक उसको बहला फुसला कर सीवान लाया और अश्लील डांस करवा रहा था।
बंगाल यूपी की है सभी लड़कियां
फाउंडेशन डायरेक्टर ने बताया कि इन लड़कियों में कोई बंगाल तो किसी को यूपी के अलग अलग जिलों से पैसे का लालच देकर बहला- फुसलाकर लाया गया था और यहां पर जबरन अश्लील डांस करवाया जाता था।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक सीता देवी एवं उसके पति चतुर्भुज और एक आर्केस्ट्रा कर्मी अरशद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।