ROAD ACCIDENT - अमरकंटक से लौटने के दौरान सड़क किनारे आराम कर रहे 13 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 2 की मौत

अमरकंटक से मां नर्मदा का दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 13 लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिवार के बाकी लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

ROAD ACCIDENT - अमरकंटक से लौटने के दौरान सड़क किनारे आराम क
अमरकंटक से लौट रहे लौट रहे लोगों को ट्रक ने कुचला- फोटो : NEWS4NATION


N4N DESK - नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से लौट रहे 13 लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें दो बच्चों की मौत गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। 

मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी का है। जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से धमतरी लौट रहे थे। तूफान गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 13 लोग सवार थे।

रात में गाड़ी हो गई खराब

इस दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी आ गई, तभी पीछे से तेज रफ्तार में रायपुर की तरफ आ रहे ट्रक ने गाड़ी और लोगों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कुछ लोग सड़क किनारे और कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे। यह सभी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। 

Nsmch
NIHER

पुलिस ने दोनों मृत बच्चों की पहचान आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) के रूप में  की है। दोनों बच्चे ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचला गए। जबकि घायलों में लिना साहू, मोनिका साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजली साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और ड्राइवर नरोत्तम साहू शामिल है।

ट्रक ड्राइवर ने दिखाई लापरवाही

सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहर ने बताया कि दर्शनार्थियों की गाड़ी खराब हो गई थी। रिपेयरिंग के दौरान तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने एहतियात बरतने के लिए पार्किंग लाइट और हेडलाइट भी जला रखी थी। इसके बावजूद ट्रक ने सभी को कुचला।

चौकी प्रभारी प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।