बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News: पटना में विधायक के गार्ड की पत्नी का मिला संदिग्ध शव, 7 दिन पहले ही दंपत्ति ने किराए पर लिया था कमरा

Bihar Crime News: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विधायक के निजी गार्ड के पत्नी का शव कमरे में मिला है।

patna crime
MLA guard wife dead body found- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीएनटी कॉलोनी में गुरुवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह महिला एक विधायक के निजी गार्ड की पत्नी थी। घटना उस समय सामने आई जब महिला का पति कन्हैया कॉलोनी से गायब पाया गया। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

7 दिन पहले ही लिया था किराए का कमरा

बताया जा रहा है कि मृतका और उसका पति महज 7 दिन पहले इस कॉलोनी में किराए पर रहने आए थे। मृतका का नाम गुड्डी बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार कन्हैया पिछले डेढ़ साल से पूर्व सांसद प्रकाश चंद्र के यहां बतौर सुरक्षा गार्ड तैनात था। घटना के दिन कन्हैया ने देर शाम कॉलोनी के मुंशी को फोन पर सूचना दी थी।

घटना का पता कैसे चला?

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कन्हैया के मोबाइल पर संपर्क किया, तो उसने खुद को दरभंगा में होने की बात कही और आने का आश्वासन दिया। देर रात जब कन्हैया घर नहीं लौटा और उसका फोन स्विच ऑफ हो गया, तो पुलिस को संदेह हुआ।

प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

पुलिस की अगली कार्रवाई

फिलहाल पुलिस कन्हैया की तलाश कर रही है और इस घटना के पीछे की वजह जानने के लिए पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks